टिड्डी लेखक - नीरज जहां एक तरफ देश विश्वव्यापी महामारी से लड़ रहा है,उसी समय विभिन्न प्रकार की अन्य आपदाएं भी मनुष्य का पीछा नही छोड़ रही है,कही चक्रवात ,भूकंप, तूफान,और इसके बाद अब टिड्डियों का हमला,यह अभी कुछ महीनों पहले ही भारत मे राजस्थान, गुजरात, पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों से होता हुआ उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाकों में पहुँचा है। प्रभावित राज्य की सरकारों को टिड्डी हमलों के विरुद्ध उच्च सतर्कता बरतने के लिये लगातार परामर्श दिया जा रहा है। टिड्डियों के हमले की आशंका के मद्देनज़र दमकल वाहनों को पहले से ही तैयार किया गया था और इन कीटों को भगाने के लिये कीटनाशकों का गहन छिड़काव किया जा रहा है। लेकिन यह वृहत स्तर पर नही है। ◆मुख्यतः टिड्डी एक प्रकार के उष्णकटिबंधीय कीड़े होते हैं जिनके पास उड़ने की अतुलनीय क्षमता होती है जो विभिन्न प्रकार की फस...
Comments
Post a Comment